मंदिर का तोड़ काली प्रतिमा की चांदी वाले दो मुकुट सहित नगदी चुरा ले गए चोर, दो साल में ऐसी तीसरी घटना

MADHUBANI : अज्ञात चोर ने मंदिर के ताला  तोड़ मंदिर में  काली प्रतिमा की चांदी वाले दो मुकुट,एक छतरी एवं सीसीटीवी का पूरा सेट सहित 20 हजार की नगद राशि चोरी की घटना को अंजाम दिया है  घटना  कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर काली मंदिर की है । ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल के अंदर इस मंदिर में तीन बार चोरी की घटनाहुई  है।  

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार गकालिकापुर काली मंदिर में चोरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन कलुआही पुलिस नहीं कर  पाई है ।मंदिर के पुजारी दुखमोचन झा ने बताया की रोज कि भांति 8 बजे आरती करने के बाद करीब 9 बजे वे घर चले गए। अहले सुबह 4 बजे जब मंदिर परिसर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर के गर्भगृह का दोनों ताला को काटकर चोर ने नीचे रख दिया था । पुजारी ने काली की मूर्ति से चांदी के मुकुट एवं छतरी गायब  पाया।। मूर्ति पर से सभी सामान इधर-उधर यत्र तत्र फेंका हुआ था। इसके साथ साथ चोरों ने मंदिर प्रांगण में ही अवस्थित भंडार गृह रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे गोदरेज का लॉकर तोड़कर नगद 3 हजार नगद राशि चोरी कर लिया। 

 मंदिर परिसर में रखा दान पेटी से करीब 15 हजार रुपया चोरी कर लिया एवं सीसीटीवी कैमरा का मॉनिटर, हार्ड डिक्स सहित सीसीटीवी का पूरा सेट चोर अपने साथ ले गया।  पुजारी दुखमोचन झा ने इसकी सूचना  तुरंत गांव वालों के दिया। गांव वालों ने इसकी सूचना मिलते ही  कलुआही थानाध्यक्ष  मृत्युंजय कुमार अपने दल बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच उसके बाद खजौली के पुलिस निरीक्षक राजकिशोर शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गया। कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है एवं शीघ्र ही चोर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है

Nsmch