औरंगाबाद में एटीएम काटकर चोरों ने गायब किये 4.47 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में एटीएम काटकर चोरों ने गायब किये 4.47 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में औरंगाबाद में चोरों ने बीती रात कटर से काटकर एक एटीएम की चोरी कर ली है।

चोरी की इस घटना में एटीएम में रखे कुल 4 लाख 47 हजार रुपयों की चोरी की बात सामने आ रही है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से जुड़ा है। एटीएम प्रबंधन से जुड़े लोगों को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद मदनपुर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी। 

मौके पर पहुँचे मदनपुर थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच की और एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बताया जाता है कि रात लगभग 1 बजकर 31 मिनट पर एक लग्जरी वाहन से चोरों का यह गिरोह एटीएम के पास पहुंचा। 1 बजकर 35 मिनट पर गाड़ी से एक चोर उतरा और एटीएम में प्रवेश किया। बाद में उसने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर कटर मशीन से काटकर उसमे रखे रुपयों की निकासी कर आराम से चलते बना।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News