बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार के इस दम्पत्ति ने बनाया आम का बोतलबंद शर्बत, डिमांड के बाद अब फैक्ट्री लगाने की जताई इच्छा

कटिहार के इस दम्पत्ति ने बनाया आम का बोतलबंद शर्बत, डिमांड के बाद अब फैक्ट्री लगाने की जताई इच्छा

KATIHAR : एक बार फिर फलों के राजा कहे जाने वाले आम के मौसम की शुरुआत हो गयी है। इस बीच कटिहार में एक दंपति ने मिलकर आम के मौसम में रोजगार का नायाब तरीका ढूंढ कर निकाला है। कालिदास बनर्जी और उनके पत्नी संगीता बनर्जी मिलकर घर में ही टाइमपास के मकसद से आम से आचार और जेली बनाने का  काम शुरू किया है। 

धीरे-धीरे आसपास के बाजार में डिमांड के साथ-साथ इस बार इन लोगों ने घर में ही आम पन्ना, आम शरबत तैयार करना शुरू कर दिया। बड़ी बात यह है की पूरी तरह से शुद्ध और घरेलू विधि से बनाए गए इसका पेय का डिमांड भी बाजार में होने लगा है। कालीदास कहते हैं कि आमतौर पर जो आम गुठली के हालात में गिर जाता है या कुछ आम कच्चे में ही तोड़ा जाता है। उस आम से वे लोग घर में ही पिछले दो सालों से आचार,जैम के साथ इस बार आम पन्ना(आम की बोतल बंद शर्बत) तैयार कर रहे हैं। 

बाजार में मिलते अच्छे रेस्पॉन्स के बाद अब यह लोग इसका फैक्ट्री शुरू करना चाहते हैं। कटिहार में फिलहाल इस दंपति द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास का लोग बेहद तारीफ कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News