स्कूल की छात्राओं और शिक्षिकाओं पर थी इस सरकारी शिक्षक की गंदी नजर, करता था अश्लील हरकतें, गांव वालों ने दिखा दिया आइना...

स्कूल की छात्राओं और  शिक्षिकाओं पर थी इस सरकारी शिक्षक की गंदी नजर, करता था अश्लील हरकतें, गांव वालों ने दिखा दिया आइना...

हाजीपुर- लड़कियों से छेड़छाड़ और आपत्तिजनक बात करना उसका शगल था.एक दिन स्कूल की एक छात्रा से हीं कर दी थी अश्लील हरकत. वैशाली के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के धरमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध ठाकुर ने स्कूल की एक छात्रा के साथ गंदी हरकत की थी,लोक लाज के कारण छात्रा के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं कि और मामला रफा दफा कर दिया गया. मामले के बाद  शिक्षक को डेपुटेशन पर दूसरे विद्यालय में भेज दिया गया था, मामला ठंड़ा पड़ते हीं आरोपी शिक्षक फिर से विद्यालय आ गया . 

. वैशाली के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के धरमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पुन: पदास्थापित होने के बाद वह हरकत से बाज नहीं आया.स्थानीय निवासियों के अनुसार  सुबोध ठाकुर अब स्कूल की एक शिक्षिका के साथ क्लास में ही अश्लील हरकत करता है, जिसका बुरा असर छात्र छात्राओं पर पड़ रहा है. लिहाजा गांव वालों का आक्रोश फूट पड़ा. इस सरकारी शिक्षक की गलत आदतों से परेशान ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और घण्टों जमकर हंगामा किया.ग्रामीण प्रभारी प्रधानाध्यापक  के तबादले की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग पर अड़े थे. स्कूल में ताला जड़ने की सूचना पर बेलसर ओपी प्रभारी सुनील कुमार पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया. वहीं मौके पर पहुंची बीडीओ ने नजाकत को समझते हुए  शिक्षक के तबादले का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ.

राज्य की नीतीश सरकार लड़कियों को अच्छे माहौल में पढ़ने की बात करते हैं. वहीं राजधानी से सटे वैशाली के  पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के धरमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध ठाकुर पर छात्राओं के साथ साथ शिक्षिका से भी अश्लील हरकत का आरोप लग रहा है, विडंबना है कि उसी स्कूल से उन्हें हटाया गया था और फिर उसी विद्यालय में पदस्थापित कर दिया गया जिसके बाद गांववालों का गुस्सा फूटा तो सवाल है कि आखिर उच्च प्रशासन क्या कर रहा है. केके पाठक जी देखिए आपने प्रभारी प्रधानाध्यापक की करतूत... 


Find Us on Facebook

Trending News