बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्यार का एक रूप यह भी : फर्जी दारोगा बनकर युवती से की दोस्ती, तीन साल तक संबंध बनाए, अब अतरंग तस्वीरों के नाम की लाखों की डिमांड

प्यार का एक रूप यह भी : फर्जी दारोगा बनकर युवती से की दोस्ती,  तीन साल तक संबंध बनाए, अब अतरंग तस्वीरों के नाम की लाखों की डिमांड

MUZAFFARPUR : प्यार में विश्वास सबसे जरुरी माना जाता है। लेकिन कुछ लोगों के कारण हर रिश्ते पर शक मंडराने लगता है। मुजफ्फरपुर से प्यार का ऐसा ही रूप सामने आया है। जहां एक युवती को तीन साल के प्रेम संबंध में न सिर्फ धोखा मिला है, बल्कि प्रेमी ने आपत्तीजनक तस्वीरों को वायरल नहीं करने की सूरत में दस लाख रुपए की डिमांड कर दी  है। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला मोहम्मदपुर थाने से जुड़ा है। जहां मुशहरी इलाके की रहनेवाली छात्रा से जुड़ी है। तीन साल पहले जब युवती बीआरए कॉलेज में पढ़ रही थी, उसी समयसे रसील इलाके में किराए पर रहनेवाले युवक ने दोस्ती कर ली थी। इस दौरान युवक ने खुद को एसआई बताया और दोनों के बीच प्रेम संबंध बनने लगा। तीन सालों में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। जिसके वीडियो और तस्वीरें युवक ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वहीं इस दौरान युवती को भी पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग ढाई लाख वसूल चुका था। 


इधर, छात्रा के घरवाले उसकी शादी कराने की तैयारी कर रहे थे। जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। उसने वीडियो और तस्वीरों को वायरल नहीं करने के लिए छात्रा से दस लाख की डिमांड की। ऐसे में बार बार की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्रा ने एक बार आत्महत्या करने की सोचने लगी।

 लेकिन, अपने अन्य दोस्तों की सलाह पर उसने हिम्मत जुटाकर छात्रा ने सारी बात घरवालों को बतायी। परिवार के लोगों ने काजी मोहम्मदपुर थाने में आकर सारी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। जिसमें ब्लैकमेलर ने पीड़ित छात्रा को एक दिन माड़ीपुर के एक होटल में बुलाया। इस तरह उसे डोटल के पास से पुलिस और छात्रा के परिजनों ने दबोच लिया। छात्रा ने उसका सारा काला चिट्ठा, मोबाइल में सेव करके रखा है।

थानेदार राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित युवक से पूछताछ चल रही है। वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा इलाके का रहनेवाला है।पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि छात्रा ने एफआईआर के लिए लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन देने पर विधिवत एफआईआर दर्ज कर आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी



Suggested News