बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीर्थ स्थलों का एहसास कराएगी यह स्पेशल ट्रेन, 6 ज्योतिर्लिंग के साथ सनी सिगनापुर और शिरडी तक का करेगी सफर

तीर्थ स्थलों का एहसास कराएगी यह स्पेशल ट्रेन, 6 ज्योतिर्लिंग के साथ सनी सिगनापुर और शिरडी तक का करेगी सफर

HAJIPUR : अगर आप बिल्कुल नई नवेली ट्रेन से धार्मिक माहौल में, शाकाहारी खाना, सुरक्षा और तमाम व्यवस्थाओं के बीच 6 ज्योतिर्लिंग के साथ सनी सिगनापुर और शिरडी साईं के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने पहली बार खास व्यवस्था की है.हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे की जोनल ऑफिस से बताया गया कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के द्वारा पहली बार एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यह बिल्कुल नई ट्रेन है जिसको धार्मिक परिवेश के अनुसार तैयार किया गया है. इसमें तमाम तरह की सुविधाएं दी गई है

इस ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा डॉक्टर की भी व्यवस्था की गई है इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन ईस्ट जोन आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जा रहा है यह 6 ज्योतिर्लिंग डेस्टिनेशन पर जाएंगे और यह बिहार के कई सारे स्टेशन पर रुकेगी और यह पहली ट्रेन है जो इस तरह की जर्नी करेगी. इस ट्रेन की खूबी यह है कि यह न्यू ब्रांड ट्रेन है इसका जो पूरा मॉडिफिकेशन किया गया है वह यह सोच कर कि किया धार्मिक तरीके से लगे. इस पर जो भी सफर करेंगे उनको लगेगा कि वह तीर्थ स्थल पर जा रहे हैं. चाहे उसका डिजाइन हो उसका खाना वेजिटेरियन है. सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है सिक्योरिटी गार्ड्स रहेंगे. 

इमरजेंसी के लिए एक डॉक्टर की भी व्यवस्था की गई है जो भी यात्री सफर करेंगे उनको सुरक्षित और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी सही रहेगी. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि इसके अलावा इसे खास तरीके से डिजाइन किया है इसमें एक स्लीपर है, एक थर्ड एसी है और एक सेकंड एसी कोच है. इसके पहले हम लोगों ने रामायण एक्सप्रेस चलाया था जो जनकपुर गई थी उसके बाद यह दूसरा प्रयास है. 

उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को बहुत पसंद आएगा बहुत बढ़िया यात्रा होगी लोग इसका फायदा उठाए. तीन क्लासेस हैं तीनों क्लासेज के अलग-अलग पैकेज हैं. इसके अलावा होटल में रहने की व्यवस्था होगी, बस की सुविधा होगी, पैकेज के अनुसार व्यवस्था किया जाएगा. करीब 6 सौ 50  सीट है. 3 सौ सिलिपर में, 3 सौ थर्ड एसी की और करीब 50 सीट सेकेंड ऐसी की है. एक हप्ता में एक तिहाई बुकिंग हो गई है

Suggested News