आईपीएल का मैच देखने आई युवती को देखते ही दिल दे बैठा यह स्टार क्रिकेटर, कहा - इसी से करुंगा शादी, शानदार है यह लव स्टोरी

DESK : फिल्मों की कहानी कभी-कभी वास्तविक जिंदगी में भी सच हो जाती है। जैसा कि आईपीएल के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान के साथ हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलनेवाले सरफराज खान को आईपीएल का मैच देखने स्टेडियम आई एक युवती इतनी पसंद आई कि वह उसे देखते ही अपना दिल दे बैठे और कुछ ही दिन पहले दोनों की शादी भी हो गई। सरफराज खान और उनकी पत्नी की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

कश्मीर में हुई शादी

मुंबई में जन्में 25 साल के सरफराज ने कश्मीरी लड़की से निकाह किया है. सरफराज की दुल्हनिया का नाम रोमाना जहूर है. उनकी यह शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है। शादी के दौरान दूल्हा बने सरफराज ब्लैक ड्रेस में नजर आए. जबकि उनकी दुल्हनिया ने प्रोपर रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था

उनकी शादी के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए हैं. एक वीडियो में सरफराज पहले अपनी दुल्हनिया का घूंघट उठाते हैं. इसके बाद उनके रिंग भी पहनाते हैं. इसी दौरान सरफराज अपनी दुल्हनिया को सिर पर किस भी करते हैं. इसके बाद खूबसूरत लहंगे में नजर आईं उनकी दुल्हनिया भी रिंग पहनाती हैं.

देखते ही कहा - इसी से शादी करनी है

रोमाना जहूर के माता-पिता और बहन के भी कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में उनके पिता और बहन ने बताया है कि किस तरह रोमाना की सरफराज से दिल्ली में मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ. इसके बाद सरफराज के परिवारवाले शादी का रिश्ता लेकर गए. यहीं से बात बनी और दोनों एकदूसरे के हो गए.

रोमाना की बहन ने कहा कि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रिश्ता आएगा. उन्होंने बताया कि रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही थी. सरफराज की कजिन भी रोमाना के साथ पढ़ाई कर रही थी। रोमाना एक बार मैच देखने के लिए गई थी. कजिन ने ही सरफराज को रोमाना से मिलाया था। इसके बाद सरफराज ने सीधे कजिन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करना है. इसके बाद परिवार तक बात पहुंची और यह रिश्ता तय हुआ।

बता दें कि सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार प्लेयर हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी धूम मचाई है. फिलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. मगर बदकिस्मती से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई. IPL में वो पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए भी खेल चुके हैं. 

सरफराज ने उठाया दुल्हनिया का घूंघट

सरफराज ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेली है. जबकि शादी के दौरान सरफराज ब्लैक ड्रेस में नजर आए. जबकि उनकी दुल्हनिया ने प्रोपर रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था.