बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सत्ता के लिए जिन्होंने अपना धर्म बदल लिया, उनके मुंह से राम और रावण की बात शोभा नहीं देती, बीजेपी का जदयू पर सबसे बड़ा हमला

सत्ता के लिए जिन्होंने अपना धर्म बदल लिया, उनके मुंह से राम और रावण की बात शोभा नहीं देती, बीजेपी का जदयू पर सबसे बड़ा हमला

PATNA : बिहार की सियासत में राम और रावण को लेकर भाजपा और जदयू के नेता आमने-सामने हैं। दोनों तरफ से राजनीति के असली रावण को लेकर बयानबाजी की जा रही है। जदयू की तरफ से जहां मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार लगातार रावण के नाम पर भाजपा पर हमला कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी लगातार जदयू को निशाने पर लेकर हमलावर है। ऐसे में जिस तरह गुरूवार को जदयू नीरज कुमार ने 1945 की एक कार्टून तस्वीर के जरिए भाजपा पर हमला किया है। उसके बाद अब भाजपा के नीरज कुमार ने भी तस्वीरों के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रवक्ता पर जवाबी हमला किया है।

क्या है तस्वीरों में

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार की तरफ से पोस्ट की गई तस्वीर में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार दूसरे धर्म की परंपरा की तरह सिर पर गमछे को पहने हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक पन्ने पर कुछ पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को दूसरे धर्म  से जोड़ते हुए भाजपा नेता ने लिखा है कि जो प्रवक्ता अपना धर्म बदल चुके हैं, उनके मुंह से राम और रावण की बात शोभा नहीं देती है। 

इस दौरान भाजपा नेता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की तुलना महाभारत की शिखंडी से करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में उनकी पहचान शिखंडी के रूप में की जाती है। जो  Back door से कुर्सी पर क़ाबिज़ होने के लिए लिबास की तरह गठबंधन बदलते रहते हैं।

यह है भाजपा नेता को पोस्ट

नीरज कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट में लिखा है 'लिबास की तरह गठबंधन बदलने वाले नेता #NitishKumar जिनकी पहचान भारतीय राजनीति में शिखंडी के रूप में की जाती है,जो हमेशा पिछले दरवाज़े Back door से कुर्सी पर क़ाबिज़ होते रहते हैं ,उनके प्रवक्ता जो अपना धर्म बदल चुके हैं ! उनके मुँह से राम और रावण की बात शोभा नहीं देती।'

Suggested News