बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फर्जी शिक्षकों को बचाने वाले होंगे बेनकाब! मोतिहारी के 93 फर्जी शिक्षकों की पूरी लिस्ट, किन-किन पर दर्ज होना है केस,पढ़ लीजिए...

फर्जी शिक्षकों को बचाने वाले होंगे बेनकाब! मोतिहारी के 93 फर्जी शिक्षकों की पूरी लिस्ट, किन-किन पर दर्ज होना है केस,पढ़ लीजिए...

PATNA: बिहार के मोतिहारी में 93 फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जांच में फर्जी मिले। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व जिलाधिकारी ने फर्जी सभी  शिक्षक अभ्यर्थियों पर तत्काल केस दर्ज करने को कहा। लेकिन जांच के नाम पर मामले को घुमाया जा रहा। मोतिहारी शिक्षा विभाग के अधिकारी व नियोजन इकाई सीधे-सीधे फर्जी शिक्षकों को बचाने में जुटी है। तभी तो तीन महीने का समय बीत गया. इतने दिनों से केवल कागजी घोड़ा दौड़ाया जा रहा है। हालांकि न्यूज4नेशन ने इस गोरखधंधे में लगे लोगों को बेनकाब करना शुरू कर दिया है। जल्द ही शिक्षक अभ्यर्थियों को बचाने वाले अफसर व नियोजन इकाई के जिम्मेदार अधिकारी भी बेनकाब होंगे। 

बचाने में जुटा मोतिहारी का शिक्षा विभाग व नियोजन इकाई 

आज हम आपको सभी 93 फर्जी शिक्षक( अभ्यर्थी) की लिस्ट बता रहे हैं। विभाग ने इन सभी के प्रमाण पत्र की जांच कराई। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद सभी पर केस दर्ज करने का आदेश हुआ। विभाग ने जब जांच करा लिया इसके बाद देर करने के लिए जिला स्तर से भी जांच कराई गई है। हालांकि उस जांच में भी प्रमाण पत्र फर्जी ही मिले हैं। वैसे इस पूरे खेल में मोतिहारी जिला शिक्षा कार्यालय से लेकर नियोजन इकाई तक की मिलीभगत सामने आ रही है। 

देखें फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले शिक्षकों के नाम

बिहार का  सरकारी सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। अब तो छोटे स्तर के अधिकारी भी अपर मुख्य सचिव के आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दे रहे। सुशसान राज में अफसर इतने बेलगाम हो गये हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं रहा। तभी तो पूर्वी चंपारण में शिक्षक नियोजन में फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले 93 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज करने को लेकर अधिकारी दो महीने से एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। बताया जा रहा कि अधिकारियों ने फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को बचाने का ठेका ले लिया है। जानकारी के अनुसार जिला स्तर के कार्यालय से लेकर प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई इस पूरे गोरखधंधे में शामिल हैं। 

अपर मुख्य सचिव के आदेश को ठेगा दिखा रहे छोटे अफसर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 8 जनवरी 2022 को ही मोतिहारी के डीईओ को फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने वाले शिक्षा शिक्षक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज करने को कहा था. इसके पहले पूर्वी चंपारण के डीएम ने भी 2 सितंबर 2021 को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आदेश दिया था. इसके बाद भी 93 शिक्षक अभ्यर्थियों पर अब तक केस दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की गई है.अधिकारी एक-दूसरे को पत्र भेज केस दर्ज कराने का घोड़ा दौड़ा रहे। 

दो महीने बाद भी एक पर भी केस नहीं

दो महीनों में एक भी फर्जी शिक्षक अभ्यर्थी पर केस दर्ज नहीं हो सका। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 6 अप्रैल को फिर से सभी नगर पंचायत नियोजन इकाई, प्रखंड नियोजन समिति के सचिव, पंचायत शिक्षक नियोजन समिति को पत्र लिख केस दर्ज करने को कहा है। इसके पहले डीईओ ने18 फरवरी 2022 को सभी नियोजन समिति के सचिव को पत्र लिख केस दर्ज करने की खानापूर्ति की थी। 

डीईओ खेल रहे लेटर का खेल

मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 के तहत पहले, दूसरे एवं तीसरे चक्र की काउंसलिंग में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली की शिकायत मिली थी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र,सीटीईटी-बीटीईटी प्रमाण-पत्रों की जांच के लिए निर्देश दिये गए थे। जिसके बाद बीटीईटी का सत्यापन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से तथा सीटीईटी प्रमाण पत्र का सत्यापन वेबसाइट से 12 जनवरी 2022 के द्वारा गठित कमेटी से कराई गई. डीईओ ने अपने पत्र में कहा है कि जांच के बाद फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए 18 फरवरी को ही आदेश दिया गया. लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

डीईओ के पत्र में ही झोल

मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी आगे लिखते हैं कि कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा शिक्षक उपयोगिता प्रमाण पत्र का पुनः जांच कराने का अनुरोध किया गया. जिस आलोक में बीटीईटी का बिहार बोर्ड से कराई गई. जांच के बाद प्रतिवेदन के आधार पर कुल 23 शिक्षक अभ्यर्थियों का शिक्षका प्रमाण पत्र अवैध पाया गया. वहीं,  प्रशिक्षण उतीर्णता के 6 कैंडिडेट का प्रमाण पत्र भी अवैध पाया गया है. ऐसे में निर्देश दिया जाता है कि 2 दिनों के अंदर संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जानकारी दें.

Suggested News