गया एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिली धमकी भरी चिट्ठी से मचा हड़कंप

गया एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिली धमकी भरी चिट्ठी से मचा हड़कंप

गया. बम से गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गया एयरपोर्ट पर ड्रोन की मदद से हमला करने की धमकी मिली है. यह धमकी गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा को धमकी दी गई है. उन्हें इसके लिए एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी सूचना जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी है जिस पर जिला पुलिस जांच में जुट गई है.

वही धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दे की एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा की जाती है। गया में हर साल बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी आते हैं. दुनिया के कई देशों से यहां हिंदू और बौद्ध धर्म के लोग आते हैं. ऐसे में धमकी मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 

पुलिस ने आनन फानन में न सिर्फ सुरक्षा बढ़ा दी है बल्कि धमकी किसने की दी है और इसका मकसद क्या है इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है. गया में कई प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासक पर्यटन स्थल हैं.


Find Us on Facebook

Trending News