बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल, पीपीपी मोड़ पर होगा निर्माण

पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल, पीपीपी मोड़ पर होगा निर्माण

PATNA : किसी राज्य की राजधानी होने के बावजूद पटना में अभीतक एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है. लेकिन इसकी कमी अब बहुत जल्द दूर होने जा रही है. बिहार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया की पटना में अब नहीं तीन फाइव स्टार होटलों का निर्माण किया जायेगा. 

उन्होंने बताया की बिहार में शराबबंदी होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इसे देखते हुए फाइव स्टार होटल की कमी को दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया की इसके लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है. एक होटल का निर्माण वीर चंद पटेल पथ और दुसरे का निर्माण कंगन घाट के पास किया जायेगा. 

उन्होंने बताया की व्रीर चंद पटेल स्थित अशोक होटल को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया है. उसे तोड़कर पीपीपी मोड़ पर फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा. वहीँ कंगन घाट पर भी पीपीपी मोड़ पर ही होटल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा की बिहार में पर्यटन को बढ़ाने के लिए काम तेज कर दिया गया है. 

रामायण, बौद्ध और जैन सर्किट पर काम चल रहा है. 

Suggested News