पटना में ठग सक्रिय, कंपनी का डीलरशीप दिलाने के नाम पर हड़प ली 3.83 लाख रुपए, पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार

पटना में ठग सक्रिय, कंपनी का डीलरशीप दिलाने के नाम पर हड़प ल

PATNA : पटना में ठगी और जालसाजी के मामले में लगातार इजाफा हुआ है आए दिन शातिर किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाने से जुड़ा सामने आया है। जहां कंपनी के डीलरशीप दिलाने के नाम पर एक युवक से 3.83 लाख रुपए ठग लिए गए। डीलरशीप नहीं मिलने के बाद अब पीड़ित युवक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी जयप्रकाश नगर बेतिया जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार सहित कुल तीन लोगों को बुद्ध मार्ग स्थित scko pvt Ltd कंपनी का डीलरशिप देने का भरोसा दिलाया गया और इसके लिए उनसे 3.83 लाख रुपए की राशि उनसे जमानत के रूप में जमा करा ली गई। लेकिन इसके बाद भी कंपनी का डीलरशीप नहीं गया। हिमांशु ने जब भी इसको लेकर कंपनी के लोगों से बात की तो टालमटोल किया जाता रहा।

ऐसे में अब पीड़ितों ने कोतवाली थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत थाने में की है।फिलहाल इस मामले में कोतवाली थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट