LATEST NEWS

111 साल बाद टाइटेनिक ने फिर ली जान, डूबे जहाज का मलबा देखने गए पांचों अरबपति की हुई मौत

DESK : 111 साल बाद टाइटेनिक ने एक बार फिर पांच लोगों की जान ले ली है। टाइटेनिक का मलबा देखने गए टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मौत हो गई है. पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है. अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई टाइटन नाम की पनडुब्बी (सबमरीन) का मलबा मिला है. खोजकर्ता अमेरिकी कोस्टगार्ड ने कहा है कि उन्हें डूबे हुए टाइटैनिक के पास कुछ मलबा मिला है, इसे निकालने की कोशिश जारी है

पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे, जहां इनका संपर्क टूट गया था. 18 जून को OceanGate कंपनी की यह पनडुब्बी सफर पर निकली थी, लेकिन शुरुआती 2 घंटों में ही इससे संपर्क टूट गया था

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि संभव है कि लापता हुई टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट हुआ था, जिसमें पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी. विस्फोट के बाद पनडुब्बी का मलबा अटलांटिक महासागर की सतह से दो मील नीचे टाइटैनिक के पास जाकर गिरा हो.

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के आर एडमिरल जॉन माउगर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी पनडुब्बी में सवार लोगों के प्रति संवेदनाएं हैं। मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं कि वे कैसा महसूस कर रहे होंगे। माउगर ने कहा कि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट कब हुआ। इस बारे में अभी बहुत से सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने हैं।

मारे गए पांचों अरबपति

टाइटैनिक का मलबा देखने के इस अभियान का नेतृत्व कर रही कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक कारोबारी घराने के दो लोग और एक टाइटैनिक विशेषज्ञ इस पनडुब्बी पर सवार थे।  ओशियनगेट एक्सपीडिशंस इस अभियान की निगरानी कर रही थी।  कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 और 2022 में टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए कम से कम 46 लोगों ने सफलतापूर्वक ओशियनगेट की पनडुब्बी में यात्रा की थी।

अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई टाइटन नाम की पनडुब्बी (सबमरीन) का मलबा मिला है. खोजकर्ता अमेरिकी कोस्टगार्ड ने कहा है कि उन्हें डूबे हुए टाइटैनिक के पास कुछ मलबा मिला है, इसे निकालने की कोशिश जारी है. इस बात की भी आशंका है कि सबमरीन में सवार सभी पांचों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि लापता पनडुब्बी को 96 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में उसमें मौजूद ऑक्सीजन भी लगभग खत्म हो चुकी है. टाइटन जब रविवार सुबह छह बजे अपनी यात्रा पर रवाना हुआ था तो चालक दल के पास केवल चार दिन के लिए ही ऑक्सीजन थी.


Editor's Picks