पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए आयुष्मान कार्ड से वंचित गरीबों को कार्ड बनाने में मदद करें भाजपा कार्यकर्ता: अजीत कुमार

पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए आयुष्मान कार्ड से वंच

MUZAFFARPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हर एक भाजपा कार्यकर्ताओं को कठिन मेहनत करने की जरूरत है। केंद्र सरकार द्वारा देश  के गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड योजना चलाया जा रहा है।  लेकिन आज आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण उक्त योजना के लाभ से समाज के बहुसंख्यक गरीब वंचित हैं। वंचित लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिले। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे आकर एक अभियान के तहत हर एक गरीब परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करना पड़ेगा है। तभी मुफ्त में गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार होगा 

उक्त बातें रविवार को मीनापुर क्षेत्र के सहजपुर कोठी में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर एक गरीब को पांच लाख का मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी तक इस देश में लगभग 6 करोड़ गरीब परिवार इस योजना का लिया है। 

वहीं केंद्र सरकार ने आने वाले दिनों में इस सुविधा का लाभ करोड़ों लोगों को मुहैया कराना चाहती है। इसके लिए बजट में पर्याप्त राशि का व्यवस्था किया गया है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड से वंचित गरीबों को कार्ड बनाने में हर स्तर पर मदद करने की अपील किया। 

Nsmch
NIHER

बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुशवाहा ने किया। इस मौके पर बैठक को  पैक्स अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा , भोला प्रसाद,जिम्मेदार सिंह ,जनक प्रसाद, शिवाजी सिंह, मिंटू कुमार ,रामबाबू सिंह, पवन प्रसाद, मनोज पासवान, देवेंद्र राम , विजय झा , रबिन कुमार, गणेश प्रसाद ,प्रभाकर कुमार सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट