अपने प्यार को पाने के लिए दो मंजिला घर की छत से कूदी युवती, जिद के आगे झूके दोनों परिवार

CHHAPRA :- सारण जिले से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। जहां परिजनों द्वारा लड़की की शादी कहीं और तय करने से नाराज़ ने प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने की ज़िद को लेकर दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी।  प्रेमिका के मकान से छलांग लगाने की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल प्रेमिका को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया एवं प्रेमी के परिवारवालों से बात कर समझौता करवाने का प्रयास किया। जिस पर प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका अपने पुत्र की शादी करने पर सहमति जताई ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेमरहिया गांव निवासी नीतू कुमारी का पकहां गांव निवासी सरोज सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार के साथ विगत तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान हिमांशु रोजगार के लिए प्रदेश चला गया। इसी दौरान नीतू के परिजन अपनी पुत्री का  विवाह अपने स्वजातीय लड़के से करने में लगे हुए थे।इसकी जानकारी नीतू को हुई तो उसने अपने स्वजनों के सामने प्रेमी हिमांशु से शादी करने की इच्छा जताई। जिसे नीतू के परिजनों ने सख्ती दिखाते हुए खारिज कर दिया। जिससे नाराज नीतू ने आत्महत्या करने के इरादे से दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवती को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची एवं युवती से गहनता से पूछताछ करने पर युवती ने अपने प्रेमी हिमांशु से शादी करने नहीं तो जान देने की इच्छा जताई। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को बुलाकर घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर प्रेमी के माता पिता ने नीतू को अपनी पुत्रवधू स्वीकार करने पर सहमति जताईं।

Nsmch

मुखिया को दी गई जिम्मेदारी

 प्रेमी के पिता ने बताया कि जल्द ही उनका पुत्र प्रदेश से गांव आ जाएगा जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह करवा दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस के समक्ष दोनों परिवार से जरूरी कागजात बनवाया गया। दोनों प्रेमी प्रेमिका का विवाह करवाने की जिम्मेदारी अंवारी के मुखिया हरेश पासवान को दी गई।