PATNA : महिलाओं में तेजी से फैल रहे सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर बिहार सरकार ने 9 से 14 साल की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papilloma Virus) टीकाकरण कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान उपलब्ध कराने हेतु "मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत की जाएगा। जिसे नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई।
बता दें कि भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है और कैंसर से होने वाली मौतों में दूसरी सबसे बड़ी वजह भी। देश में हर साल 1.25 लाख महिलाओं सर्वाइकल कैंसर से ग्रस्त पाई जाती हैं। इससे सालाना 75 हजार की मृत्यु हो जाती है।
इस साल केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा चुनावों से ठीक पहले देश का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में हुई तमाम अन्य घोषणाओं के साथ एक महत्वपूर्ण घोषणा महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर हुई। सरकार की तरफ से 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा।
अभी 3000 हजार से 10 हजार का वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए Cervavac नाम की वैक्सीन बनाएगा। यह वैक्सीन HPV के चारों वैरिएंट्स 16, 18, 6 और 11 से इम्यूनिटी प्रदान करेगी। इस वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये प्रति डोज हो सकती है. अभी मार्केट में उपलब्ध सर्वाइकल वैक्सीन की कीमत 3000 से 10000 रुपये प्रति डोज है।