DESK : भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी आज अंतिम बार मैदान में एक साथ नजर आएंगे। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी संभवतः आखिरी बार एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ धोनी के साथ खेलते हुए विराट कोहली को भी अंतिम बार मैदान में एक साथ देखने को मिलेगा। ऐसे में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेला जानेवाले मैच आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे यादगार बनने वाला है।
चेपक से धोनी को दी गई थी विदाई
धोनी ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपना पिछला मैच खेला था। इस दौरान सीएसके प्रबंधन ने उन्हें यादगार विदाई दी थी। जिसके बाद यह माना जाने लगा था कि अब धोनी यहां दोबार मैदान में शायद ही नजर आएं। ऐसे में आज 42 साल के क्रिकेटर के लिए आखिरी मैच की बात कही जा रही है। अगर सीएसके हारती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी हद तक खत्म हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी हारती तो भी अब धोनी और विराट कोहली कभी भी खिलाड़ी के रूप में साथ नजर नहीं आएंगे।
कल रोहित शर्मा ने भी खेला आखिरी मैच
बता दें कि कल मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने भी अपना आखिरी मैच खेल लिया है। जिस तरह का विवाद आईपीएल शुरू होने से पहले एमआई में हुआ था, उसके बाद से लगभग तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की जर्सी में फिर से नजर आएं। कल के मैच में उन्हें आखिरी बार एमआई के ड्रेस में देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे।