Bihar Politics: दिल्ली में आज होगी जदयू संसदीय दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगा अहम फैसला, उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार रहेंगे मौजूद

Bihar Politics: दिल्ली में आज जदयू संसदीय दल की बैठक होनी है। बैठक में सभी सांसदों के साथ उपराष्ट्रपति उम्मीदवार भी शामिल होंगे। बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। पढ़िए आगे...

JDU parliamentary party meeting
JDU parliamentary party meeting- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है। महागठबंधन और एनडीए गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार आज दिल्ली में जदयू संसदीय दल की बैठक होने वाली है। बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार  सी पी राधाकृष्णन भी मौजूद रहेंगे। वहीं बैठक के बाद भोज का भी आयोजन किया गया है। 

जदयू संसदीय दल की बैठक आज 

दरअसल, अचानक दिल्ली में जदयू की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के दिल्ली स्थिति आवास पर मीटिंग होगी। बैठक में जदयू के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। साथ ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवार भई शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद भोज का भी आयोजन किया गया है। 

विधानसभा को लेकर होगा बड़ा फैसला 

बता दें कि, विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। अक्टूबर में चुनाव के तिथि का ऐलान होगा। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। महागठबंधन और एनडीए का दावा है कि वो एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। 

तीन तरफा मुकाबला 

इस बार विधानसभा चुनाव रोचक होगी। एक ओर जहां एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। तो वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी इन दोनों गठबंधन की टेंशन को बढ़ा रही है। पीके पहली बार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जनसुराज को पार्टी का रुप देते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पीके का दावा है कि इस बार जदयू को 15 से अधिक सीट नहीं आएगी और सीएम नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बता दें कि,चुनाव को लेकर सियासी हलचल सातवें आसमान पर है।