Bihar Train News: पटना जंक्शन पर 5 प्लेटफॉर्म का नया टर्मिनल, लोकल ट्रेन का वहीं से होगा संचालन..यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं...जानिए कहां से पकड़नी होगी ट्रेन...

Bihar Train News: पटना जंक्शन के पास बन रहा पैसेंजर ट्रेन टर्मिनल राजधानी के रेल यातायात का नया सहारा बनने जा रहा है।...

Patna Junction to Get 5 Platform
पटना जंक्शन पर 5 प्लेटफॉर्म का नया टर्मिनल- फोटो : social Media

Bihar Train News: बिहार की धड़कन समझा जाने वाला जंक्शन हर दिन लाखों यात्रियों के दबाव से जूझता है। यहां का प्लेटफॉर्म हमेशा यात्रियों की भीड़, ट्रेन की चढ़ाई-उतराई और अफरा-तफरी का गवाह बनता रहा है। लेकिन अब इस बोझ को हल्का करने के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। पटना जंक्शन के पास बन रहा हार्डिंग पार्क पैसेंजर ट्रेन टर्मिनल राजधानी के रेल यातायात का नया सहारा बनने जा रहा है।

इस अत्याधुनिक टर्मिनल के पूरा होने के बाद जंक्शन से चलने वाली 80 पैसेंजर ट्रेनों को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इन ट्रेनों में रोज़ाना लगभग 50 हजार यात्री सफर करते हैं। यानी न सिर्फ जंक्शन को राहत मिलेगी, बल्कि यात्रियों को भी सफर में आसानी होगी।

निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। टर्मिनल को सीधे आर ब्लॉक फ्लाईओवर गोलंबर से जोड़े जाने की योजना है। कंकड़बाग, कदमकुआं, सचिवालय, इनकम टैक्स, मीठापुर और सिपारा जैसी जगहों से आने वाले यात्री सीधे फ्लाईओवर से टर्मिनल के पार्किंग एरिया तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए पुल निर्माण निगम से बातचीत जारी है।

करीब 95 करोड़ की लागत से बनने वाले इस टर्मिनल में कुल 5 प्लेटफॉर्म होंगे। यहां यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं देने की तैयारी है। स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों को सड़क तक सीधी पहुंच मिलेगी। पार्किंग से उतरते ही टिकट काउंटर की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इतना ही नहीं, सभी प्लेटफॉर्म आपस में अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी से जुड़े होंगे, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जा सकें।

रेलवे की योजना है कि भविष्य में इस टर्मिनल से सिर्फ पैसेंजर ही नहीं, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी संचालित हों। इस वजह से जंक्शन पर मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों की परिचालन क्षमता और बेहतर हो जाएगी।हार्डिंग पार्क टर्मिनल को मल्टी-मॉडल हब और निर्माणाधीन मेट्रो से जोड़ने का खाका भी तैयार है। यानी यात्री रेल से उतरकर सीधे मेट्रो और अन्य परिवहन साधनों तक आसानी से पहुंच पाएंगे।18 महीनों की समयसीमा में पूरा होने वाला यह टर्मिनल न सिर्फ पटना जंक्शन का बोझ कम करेगा, बल्कि यात्रियों को सुविधाओं और आराम की एक नई परिभाषा देगा। आने वाले समय में हार्डिंग पार्क टर्मिनल राजधानी पटना का नया रेल हब बनकर उभरेगा।