Bihar Vande bharat express:पूर्णिया से नई सौगात, पीएम मोदी करेंगे चार ट्रेनों का शुभारंभ, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस से उत्तर बिहार को मिलेगी रफ्तार

उत्तर बिहार में पहले से ही पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इन नई चार ट्रेनों के जुड़ने से इस क्षेत्र की रेल सेवाओं में गति और सुविधा का नया अध्याय शुरू होगा।

Bihar Vande bharat express
चार ट्रेनों का शुभारंभ- फोटो : social Media

Bihar Vande bharat express:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया से चार नई ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ कर सकते हैं। इसमें उत्तर और पूर्वी बिहार के साथ-साथ नेपाल तक के व्यापार और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।

शुभारंभ होने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:

जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर–हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा–अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस

जोगबनी–इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस

इनमें से वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर होकर गुजरेंगी, जिससे इस क्षेत्र को पहली बार सीधी और तेज़ रेल सुविधा मिलेगी।

कोसी और मिथिलांचल को वंदे भारत का लाभ

जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से कोसी, मिथिलांचल और तिरहुत क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना और पश्चिम बिहार से सीधा और तेज़ संपर्क मिलेगा। इससे नेपाल तक व्यापारिक संबंध भी मजबूत होंगे और दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही और आसान होगी। अभी तक मुजफ्फरपुर से जोगबनी के लिए केवल एक इंटरसिटी ट्रेन चलती है।

मुजफ्फरपुर–हैदराबाद की पहली सीधी ट्रेन

उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच सीधी अमृत भारत एक्सप्रेस। अब तक हैदराबाद जाने के लिए कोई सीधी सेवा उपलब्ध नहीं थी। इस ट्रेन से हर दिन करीब 3 से 5 हजार यात्री लाभान्वित होंगे। यह मुजफ्फरपुर की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस होगी।

सहरसा से अमृतसर का सीधा संपर्क

इसी तरह सहरसा–अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस के चलने से पूर्वी बिहार के यात्रियों को पंजाब तक आसान कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सहरसा की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। इससे पहले यहां से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए ट्रेन शुरू हो चुकी है।

जोगबनी से इरोड तक लंबी दूरी की ट्रेन

इस शुभारंभ में शामिल चौथी ट्रेन होगी जोगबनी से इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस। यह लंबे रूट की ट्रेन उत्तर बिहार को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ देगी।

फिलहाल उत्तर बिहार में पहले से ही पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इन नई चार ट्रेनों के जुड़ने से इस क्षेत्र की रेल सेवाओं में गति और सुविधा का नया अध्याय शुरू होगा।