बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग, उपाधीक्षक ने बेहतर कार्यों के लिए किया सम्मानित

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग, उपाधीक्षक ने बेहतर कार्यों के लिए किया सम्मानित

BETTIAH : मिशन क्वालिटी के तहत आज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। सुरक्षा को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात डॉली सिक्युरिटी सर्विसेज के सुरक्षा कर्मियों को सर्विसेज के तरफ से बुलाये गए सेना के अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.केबीएन सिंह एवं डॉली सिक्युरिटी सर्विसेज के प्रोपराइटर नर्मदेश्वर शुक्ल उपस्थित रहे। अस्पताल  उपाधीक्षक डॉ.केबीएन सिंह के द्वारा सभी सुरक्षाकर्मियों को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

उन्होंने बताया कि इन लोगों के द्वारा कोरोना काल में बेहतर कार्य को लेकर सभी को सम्मानित किया गया है । प्रशिक्षक सेवानिवृत्त सूबेदार शशिभूषण कुमार वर्मा ने बताया की तैनात सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में आये लोगो, मरीजो, चिकित्सक तथा कर्मियों की सुरक्षा में किन बातों का ख्याल रखना है। 

साथ ही ड्यूटी कैसे करनी है। इसका ड्यूटी के दौरान प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो की अस्पताल में प्रदत सुरक्षा के ख्याल से अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान पीएचसी बगहा एक और दो तथा उनके अंतर्गत कार्यरत एपीएचसी में कार्यरत सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News