बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां : जल्द शुरू होने जा रहा है तीन एक्सप्रेस-वे सहित 21 एनएच का निर्माण कार्य, जानें कहां शुरु हो रहे हैं यह प्रोजेक्ट

बिहार में रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां : जल्द शुरू होने जा रहा है  तीन एक्सप्रेस-वे सहित 21 एनएच का निर्माण कार्य, जानें कहां शुरु हो रहे हैं यह प्रोजेक्ट

PATNA : बिहार में सड़कों के जाल बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही नेशनल हाईवे (एनएच) के 21 प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत राज्य में करीब 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें बनाई जाएंगी। खास बात यह है कि इन प्रोजेक्ट्स में तीन एक्सप्रेसवे का भी निर्माण होना है। जो कि आमस-दरभंगा, वाराणासी कोलकाता और गोरखपुर-सिलीगुड़ी के बीच बनाया जाएगा। 

राष्ट्रीय राजमार्ग की 21 में से से 6 परियोजनाओं का टेंडर जारी हो चुका है। बाकी का टेंडर जारी होने की प्रक्रिया चल रही है। महज 5 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनकी डीपीआर अभी बन रही है। बताया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इन परियोजनाओं का विभागीय स्तर का काम पूरा कर लिया जाएगा। अगले साल इस पर ग्राउंड वर्क शुरू हो जाएगा। 

इन परियोजनाओं में अधिकतर नई सड़कं शामिल हैं। इनके बनने के बाद बिहार के कई जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। बता दें कि बीते दिनों राज्य के दौरै पर आईं NHAI की अध्यक्ष ने बिहार में शुरू होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा की थी, जिसके बाद बिहार में इन सड़कों के निर्माण को लेकर प्रक्रिया में तेजी आई थी

यह हैं बिहार में एनएच के तहत बननेवाले 21 प्रोजेक्ट

दानापुर-शिवाला-बिहटा

चोरमा-बैरगनिया

पटना रिंग रोड का कन्हौली-शेरपुर हिस्सा

बहादुरगंज-किशनगंज

शेरपुर-दिघवाड़ा पुल

मानिकपुर-साहेबगंज

उमगांव-सहरसा

बकरपुर-डुमरिया वाया मकेर, अमनौर, बैकुंठपुर

आदलवारी-मानिकपुर

साहेबगंज-अरेराज

राजापट्टी-फैजुल्लाहपुर-चकिया

पटना-आरा-सासाराम

रजौली-बख्तियारपुर

मुजफ्फरपुर-बरौनी

मोकामा-मुंगेर

बक्सर-वाराणसी

मुजफ्फरपुर-सोनबरसा

मटिहानी-शाम्हो

Suggested News