बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रांसफऱ-पोस्टिंगः नीतीश सरकार ने EOU से 3 DSP का ट्रांसफऱ किया...दिया सिर्फ एक, भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन में आई कमी...अब अफसरों में कटौती

ट्रांसफऱ-पोस्टिंगः नीतीश सरकार ने EOU से 3 DSP का ट्रांसफऱ किया...दिया सिर्फ एक, भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन में आई कमी...अब अफसरों में कटौती

PATNA: नीतीश सरकार ने आज एक साथ 55 डीएसपी का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है. कई ऐसे भी पुलिस अधिकारी थे, जो वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. उन्हें भी जगह दी गई है. इस तबादले में सबसे खास बात यह रही कि आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित तीन डीएसपी को स्थानांतरित किया गया,जबकि सिर्फ एक पुलिस उपाधीक्षक की पोस्टिंग की गई है. यानि सरकार अब आर्थिक अपराध इकाई में ज्यादा पुलिस अफसरों को नहीं रखना चाहती. 2023 से पहले तक ईओयू लगातार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. हाल के महीनों में इसमें भारी कमी आ गई है. अब सरकार आर्थिक अपराध इकाई से डीएसपी की संख्या को कम करने में जुट गई है. 

ईओयू से तीन डीएसपी का ट्रांसफर, 1 की पोस्टिंग 

गृह विभाग ने 55 डीएसपी को स्थानांतरित किया है. इनमें आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक कौशल किशोर कमल को पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूर्णिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.दूसरे डीएसपी राज किशोर कुमार जो आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित थे उन्हें पुलिस उपाधीक्षक यातायात दरभंगा भेजा गया है. इसके अलावे मुकेश कुमार ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई को डीआईजी कार्यालय बेगूसराय भेजा गया है. वहीं, एसटीएफ के डीएसपी सर्वेश चंद्र को आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित किया गया है.

55 डीएसपी का ट्रांसफऱ, देखें लिस्ट....






Suggested News