यात्रियों से भरी ऑटो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर, 12 घायल, 4 की हालत नाजुक

PURNIA : पूर्णिया के बरहरा कोठी थाना के जयनगरा में देर रात ट्रैक्टर और तेज रफ्तार ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रैक्टर और तेज रफ्तार ऑटो में हुई इस जबरदस्त टक्कर में ऑटो सवार 12 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय मदद के लिए पहुंचे।

 स्थानीयों के सामूहिक प्रयास से पलटी खाए ऑटो से घायलों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद आनन - फानन में सभी को नजदीकी पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

वहीं घटना के पीछे की एक बड़ी वजह ऑटो का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे हुए उड़ गए। और मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई।

Nsmch
NIHER

स्थानीय ने कहा कि लोगों की मदद से सभी घायलों को बरहरा कोठी पीएससी में भर्ती कराया गया है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को तीन एंबुलेंस से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घायलों में चार लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जहां उनका इलाज जारी है।