बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस चालक परीक्षा से सेंधमारी की कोशिश, पुलिस ने दर्जनों मुन्ना भाई को हिरासत में लिया

बिहार पुलिस चालक परीक्षा से सेंधमारी की कोशिश, पुलिस ने दर्जनों मुन्ना भाई को हिरासत में लिया

PATNA : आज बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2023 की परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सेंध लगाने की जुगत में जुटे दर्जनों मुन्ना भाइयों को बहादुरपुर थाने की पुलिस ने अंबेडकर छात्रावास से हिरासत में लिया है। 

दरअसल बहादुरपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंबेडकर छात्रावास में बैठकर कुछ मुन्ना भाई बिहार पुलिस के मध निषेध विभाग की परीक्षा जो रविवार को आयोजित की गई है। उस परीक्षा के आंसर शीट को अंबेडकर छात्रावास में बैठकर तैयार कर रहे हैं। 

इस गुप्त सूचना के आधार पर छात्रावास पहुंची पुलिस को देख कर भाग रहे मुन्ना भाइयों में से एक दर्जन मुन्ना भाइयों को छापेमारी करने गई पुलिस ने हिरासत में लिया। इन सभी से पूछताछ करने एएसपी पटनासिटी एस सिद्धार्थ बहादुरपुर थाने पहुंचे। 

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी परीक्षा में सेटिंग करने वाले सेटरो से पूछताछ जारी है। गौरतलब है की 10 वीं और 12 वीं पास छात्रों के लिए कुल 48000 पदों पर चालक सिपाही की परीक्षा प्रदेश भर में रविवार को आयोजित की गई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Suggested News