ट्रक ने थाने की गश्ती वाहन को मारी टक्कर, एक होमगार्ड जवान की मौत, दो घायल

CHHAPRA : तेज रफ्तार का कहर छपरा में देखने को मिला जब एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस के गश्ती वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ एक होमगार्ड जवान को इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घायल जवानों में अजय कुमार सिंह और चंदन कुमार मिश्रा का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
घटना अर्द्धरात्रि की है, जब छपरा गड़खा मुख्य मार्ग पर गस्ती वाहन जासो सती पोखरा के पास गस्ती कर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। टक्कर के बाद ट्रक को पकड़ लिया गया और ड्राइवर खलासी को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं घटना में घायल तीन होमगार्ड जवानों जो सदर अस्पताल लाया गया जहाँ एक जवान तारकेश्वर प्रसाद को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।