बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी बंद, कहीं तूफान के पहले की शांति तो नहीं!

बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी बंद, कहीं तूफान के पहले की शांति तो नहीं!

PATNA : बिहार की राजनीति एक बार गरम होनेवाली है. विधानसभा घेराव के दौरान हुए बवाल के बाद हत्या के प्रयास के तहत दर्ज एफआईआर पर फिर से तीखी राजनीति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से शांति बरती जा रही है. लेकिन माना जा रहा है की यह तूफान से पहले की ये शांति है. 

बताया जा रहा है की बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों से बदसलूकी को लेकर आरजेडी नई रणनीति बनाने में जुटी है. बिहार विशेष सशस्‍त्र बल विधेयक पर पूरी तरह से आर-पार के मूड में है. उधर, विधानसभा घेराव के दौरान हुए हिंसक झड़प को लेकर तेजस्वी-तेजप्रताप समेत पार्टी के 21 सीनियर नेताओं पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है. सरकार और विपक्ष दोनों की एक-दूसरे की अगली चाल का इंतजार कर रहे हैं. 

बताते चलें की इसके पहले विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से सदन में जमकर हंगामा किया गया था. जिसके बाद बिहार विधानसभा में कई विधायको की पिटाई भी हुई थी. इसके बाद विपक्ष आक्रामक है. 

Suggested News