बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कारगिल विजय के आज पूरे हुए 20 साल, यहाँ डमी टाइगर हिल पर जवानों ने फहराया तिरंगा

कारगिल विजय के आज पूरे हुए 20 साल, यहाँ डमी टाइगर हिल पर जवानों ने फहराया तिरंगा

NEWS4NATION DESK : आज से ठीक 20 साल पहले कारगिल के युद्ध में भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी. इस दिवस को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. विजय दिवस को लेकर सोमवार को ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर मिग, मिराज और सुखोई विमानों ने अपना कौशल दिखाया.

 इस कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में टाइगर हिल की डमी बनाई गयी. विजय की याद को ताजा बनाने के सेना के जवानों ने इस चोटी पर फिर से चढाई की. जवानों ने इस चोटी पर जाकर तिरंगा फहराया.

महाराजपुरा एयरबेस 

कारगिल युद्ध में दुश्मनों को मार भगाने की जिम्मेवारी महराजपुरा एयरबेस पर तैनात मिराज विमानों के स्क्वाड्रन को दी गयी थी. इस एयरबेस को 1942 में बनाया गया था. 1965 और 1971 के युद्ध में भी ग्वालियर एयरबेस की महत्वपूर्ण भूमिका थी. 

पुरे देश में ग्वालियर एयरबेस ही एक ऐसा एयरबेस है, जहाँ से फाइटर प्लेन में उड़ान के दौरान भी इंधन भरने की सुविधा है. यानी कोई फाइटर प्लेन यदि हवा में उड़ान भर रहा है और उसे इंधन की जरुरत है तो इस एयरबेस से दूसरा विमान उड़ान भरकर उस विमान में इंधन भर सकता है.    

Suggested News