बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने 2 को हथियार के साथ दबोचा

Gumla : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस न  इनके पास से कई हथियार भी बरामद किये है। 

गुमला एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि   शहर के टैंसेरा मोड़ स्थित एक निर्माणाधीन   राईस मिल के निकट कुछ अपराधी इक्ठ्टा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे  है। 

उक्त सूचना के आधार पर गुमला  थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान  पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं पांच भागने में सफल रहें। 

Nsmch

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गुमला के कलिगा निवासी रामनाथ के पुत्र श्रवण गोप और महुआटोली निवासी महका के पुत्र शिवेंद्र गोप के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 12 बोर के दो दोनाली बदूंक, 315 बोर की दो रायफल, दर्जनभर गोली और पीएलएफआई पर्चा बरामद किया गया है। 

कुंदन  की रिपोर्ट