बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के पालीगंज में दो अभ्यर्थियों ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, रविभूषण बने बीडीओ तो मयूरी बनी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी

पटना के पालीगंज में दो अभ्यर्थियों ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, रविभूषण बने बीडीओ तो मयूरी बनी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी

PATNA : जिले  के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दो विद्यार्थियों रवि भूषण कुमार और मयूरी सिंह ने BPSC की 67 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बड़ी उपलब्धि हासिल करते अपने माता पिता के साथ साथ पालीगंज अनुमंडल और ग्रामीणों क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा प्रेरणा श्रोत का काम किया हैl जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी रमेश पासवान उर्फ केदार पासवान के पुत्र रवि भूषण कुमार ने सातवीं प्रयास में सफलता पाई हैl इनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई गाँव के अंकुरी मध्य विद्यालय से हुईl उसके बाद उच्च शिक्षा भागलपुर से कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर इन्होने  BPSC की तैयारी करनी शुरू कर दियाl ग्रामीण परिवेश से आगे बढ़ना अपने आप में वो भी पिछड़े वर्ग से सफलता पाना बहुत बड़ी बात हैl परीक्षा में 1104 रैंक हासिल BDO बने है. जोकि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल किया हैl 

वही दूसरी ओर विक्रम थाना क्षेत्र के मझौली गाँव निवासी अमर सिंह की पुत्री मैयूरी कुमारी ने भी ग्रामीण परिवेश से आते हुए भी अपनी कड़ी मेहनत से अपनी दूसरी प्रयास में ही बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपनी माता पिता के साथ साथ गाँव समाज और पुरे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र का नाम रौशन किया है. जोकि पालीगंज अनुमंडल वासियों के लिए गर्व की बात हैl इनकी भी पढ़ाई लिखाई ग्रामीण परिवेश में ही हुआ हैl मयूरी सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने ननिहाल दुल्हिन बज़ार थाने क्षेत्र के अछूआ गाँव से पूरी कर भारतीय रेलवे सेवा में कार्यरत पिता अमर सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के टूंडला में माध्यमिक और उच्च शिक्षा 20वी MS School टूंडला,Phyisics ,, Chemestry, Math से 12वी केंद्रीय विद्यालय फिरोजाबाद और History से ग्रेजुएट  BR अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से पूरी कर BPSC और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुट गईl मयूरी सिंह ने यह दूसरी ही प्रयास में ही सफलता पाईl इससे पहले वे क्लार्क इन ऑफिस असिस्टेंट सिविल इंजीनियर,पोस्टल सिविल डिवीज़न इलाहबाद में कार्यरत हैl वे BPSC में 838 रैंक हासिल करते हुए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बने हैं. जोकि बहुत बड़ी उपलब्धि कही जा सकती हैl 

वही इन दोनों की बीएससी की 67वी परीक्षा में सफलता पाने पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य करते हुए बहुत बहुत हार्दिक बधाई दिया हैl महाबलीपुर पंचायत के मुखिया छोटे कुमार उर्फ़ निकेश कुमार,जुझारू कार्यकर्ता सुग्रीव शर्मा,अरविंद कुमार, पप्पू सिंह, शत्रुघ्न सिंह, नितेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने अपने पंचायत के होनहार लड़का रवि भूषण कुमार को BPSC परीक्षा में सफल होकर बीडीओ बनने पर उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए बहुत बहुत हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनायें दिया हैl 

वही दूसरी ओर मयूरी सिंह को भी पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कई गणमान्य सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओ शशि भूषण शर्मा, शशांक मिश्रा, विमल कुमार शर्मा, अवनीश उपाध्याय, तेज नरायण शर्मा, भोला सिंह,बंशी धर शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, रवि कुमार, दुर्गेश नारायण समेत कई स्थानीय नेताओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनायें दिया हैl प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान उप सचिव  विमल कुमार,नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि कुमार, सचिव मिथलेश कुमार,शिक्षक वकील कुमार,शंकर दयाल सिंह,अनिल कुमार आजाद, कुमार मंगलम,धर्मेंद्र कुमार राकेश समेत कई शिक्षा जगत से लोगों ने बीपीएससी में सफल हुए दोनों विद्यार्थियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई शुभकामना दियाl 

पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट

Suggested News