बांका में नदी में स्नान करने गए दो मौसेरे भाईयों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BANKA : जिले के चाँदन नदी से बेतरतीब ढंग से बालू की खुदाई न जाने कितनों की जान लेकर मानेगा। पिछले कुछ महीने के दौरान चांदन नदी के विभिन्न बालू घाटों में बने बड़े-बड़े गड्ढे में डूबने से दर्जन भर से अधिक लोगो की डूबकर मौत हो चुकी है।
आज भी ऐसे ही गड्ढे में डूबने से दो मौसेरे भाई की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बाँका जिले के बाँका थाना क्षेत्र के लखनौडी घाट की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ऋषभ मिश्रा अपने मौसेरे भाई अंशु झा के साथ चांदन नदी में स्नान करने गया था।
इसी बीच मशीन से बालू निकालने के दौरान बने गड्ढे में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। डूबने की जानकारी परिजनों के मिलने के बाद काफी खोजबीन करने पर करीब घटे भर बाद दोनो का शव गड्ढे से निकाला गया।
अब परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जिससे वो नदी से प्रशासन को शव नहीं उठाने दे रहे हैं और तत्काल ऐसे खतरनाक घाटों से बालू खनन पर रोक लगाने की मांग कर रहे है।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट