नवादा - चोरों ने बेखौफ होकर ई रिक्शा के चार्जिंग पॉइंट के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
युवक की पहचान स्टेशन रोड के रहने वाले अरुण कुमार और आदित्य कुमार के रूप में किया गया है. वार्ड परिषद राजेश कुमार ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी मिली तो हम लोग तुरंत पहुंचे.उन्होंने बताया कि युवक के पास हथियार नजर आ गया, फिर किसी तरह हम लोगों ने भागने से पहले ही दोनों युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया .
बता दे कि जिले में लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भी एक घर में तीन लाख नगद और सोना चांदी वह अन्य सामान की चोरी की गई थी जिसके बाद पुलिस पूरे मामला की जांच कर रही थी लेकिन सोमवार को फिर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश चोर कर रहे थे तभी दोनों को स्यथानीय निवासियों पकड़ लिया. वहीं नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दो युवक को पकड़ा गया है, उनके पास से एक हथियार और एक गोली बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों युवक से विशेष पूछताछ किया जा रहा है. उनसे कई चोरी की घटनाओं के खुलासा की उम्मीद है.