हैवानियत की हद ! भागलपुर में दो बुजुर्गों की बदमाश ने की पीट-पीटकर हत्या, सड़क पर 5 सौ मीटर तक घसीटता रहा शव, आरोपी को लोगो ने किया पुलिस के हवाले

हैवानियत की हद ! भागलपुर में दो बुजुर्गों की बदमाश ने की पीट-पीटकर हत्या, सड़क पर 5 सौ मीटर तक घसीटता रहा शव, आरोपी को लोगो ने किया पुलिस के हवाले

BHAGALPUR : भागलपुर में NH 80 पर एक युवक ने 2 बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। NH-80 पर करीब आधे घंटे तक आरोपी मोहम्मद आजाद दोनों पर हमले करता रहा। हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी ने पीट-पीटकर एक महिला को अधमरा कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मौत के बाद आरोपी ने शव को करीब 5 सौ मीटर तक सड़क पर घसीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान नेशनल हाईवे से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन एक भी गाड़ी उनकी मदद के लिए नहीं रुकी। बताया जा रहा है की हत्याएं 15 अगस्त को हुई थीं। जिसका वीडियो अब सामने आया है। NEWS4NATION इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब का है। 

घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद आरोपी फिर हत्या वाली जगह पर पहुंचा और लोगों से इधर-उधर की बातें करने लगा। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अब तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। 

आरोपी युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है। आरोपी आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News