GOPALGANJ : जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव के पास गंडक नहर की हथुआ शाखा में नहाने के दौरान लापता हुईं दो बच्चियों में से एक का शव सवनहीं पुल के पास से पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव की पहचान राजदेव गोंड की 11 वर्षीय बेटी छठी कुमारी के रूप में की गई। जबकि एक अन्य बच्ची का शव लापता है जिसे एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रही है। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की 28 अगस्त की देर शाम लाछपुर गांव के पांच बच्चियां लाछपुर गांव के समीप गंडक नहर पर बना पुल के पास पानी में स्नान करने के लिए उतर गई थी। जिसके बाद सभी पांचो बच्चियां गंडक नहर के पानी में डूबने लगी। वही नहर में डुब रही बच्चियों को देखकर स्थानीय लोगों ने तीन बच्चियों को काफी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाल कर बचा लिया। लेकिन दो बच्चियों को बचाने में असफल रहे। जिसकी पहचान लाछपूर गांव निवासी दिलीप खरवार के 12 वर्षीय बेटी शशिबाला कुमारी और रामदेव गोंड के 11 वर्षीय बेटी छठिया कुमारी के रूप में की गई।
बच्चियों के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल गोपालपुर थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ के टीम को सूचना दी। इस दौरान गोपालपुर थाने के पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गंडक नहर के पानी में लापता बच्चियों का तलाश कर शुरू कर दी। लेकिन उसका शव बरामद नही हुआ। लेकिन शुक्रवार को रामदेव गोंड के 11 वर्षीय बेटी छठिया कुमारी का शव सवनहीं पुल के पास बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
फ़िलहाल एक अन्य लापता बच्ची की खोजबीन जारी है। इस संदर्भ में गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया की लापता एक बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरी बच्ची का खोजबीन जारी है। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट