BIHAR NEWS : मलमास मेले में बीच सड़क पर आपस में भिड़ गया नर्तकियों का दो गुट, इलाके में मची अफरा तफरी

NALANDA : नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित मलमास मेला में आई डांसर के बीच सड़क पर मारपीट की घटना हुई है। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो राजगीर मलमास मेला के अंदर लगाए गए थिएटर कैंपस का है।
दरअसल, राजगीर में एक महीने तक चलने वाले मलमास मेला का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उद्घाटन किया था। इस मेले में तरह तरह से स्टाल के साथ साथ लोगों के मनोरंजन की भी खास व्यवस्था है। इस बार के मलमास मेला में तीन थियेटर लगाए गए हैं, जिसमें पांच सौ से भी अधिक महिला डांसर को बुलाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरमाइशी गाने पर नर्तकियों के नाच गाने से प्रसन्न होकर कुछ लोग नर्तकी को पैसा दे रहे थे। इसी दौरान पैसे लेने के होड़ में नर्तकियों के बीच तकरार शुरू हो गई। तकरार के बाद दोनों नर्तकियों का गुट आपस मे भिड़ गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट शुरू होते ही भगदड़ मच गई।
मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना को लेकर मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि समझ नही आता की सरकार मेला में थिएटर का आयोजन क्यों कर रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट