बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू में दो फाड़ : सामने आ गया आरसीपी - ललन सिंह का मतभेद, पार्टी कार्यालय में लगे पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर गायब

जदयू में दो फाड़ : सामने आ गया आरसीपी - ललन सिंह का मतभेद, पार्टी कार्यालय में लगे पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर गायब

PATNA :  जदयू में दो फाड़ हो गया है। पार्टी के इकलौते केंद्रीय मंत्री आरसीपीसी ने पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिए हैं। इसका प्रमाण पटना स्थित पार्टी कार्यालय में देखा जा सकता है। जहां एक पोस्टर लगाया गया है इस पोस्टर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर नदारद है। बता दें कि आरसीपी सिंह आगामी 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना द्वारा होगा लेकिन इस दौरे से पहले ही उन्होंने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं उसके बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद एक बार फिर से उभर कर सामने आ गया है। 

पार्टी कार्यालय में  पोस्टर में जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है उससे पार्टी के अंदरूनी मतभेद सामने आ गए हैं। इस पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आरसीपी सिंह की तस्वीर नजर आ रही है। इसके अलावा तस्वीर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सैनी, शीला देवी, सुमित सिंह, सुनील सिंह सहित कई नेताओं की तस्वीरें हैं। लेकिन इस तस्वीर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जदयू संसदीय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नदारद है। माना जा रहा है कि जिस तरह से आरसीपी को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया है, साथ ही जिस तरह ललन सिंह के स्वागत में जिस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उसके बाद केंद्रीय मंत्री नाराज हैं। 

आज ही ललन सिंह से मिलने गए है उपेंद्र कुशवाहा 

यह भी हैरान करने वाला है कि आज ही पार्टी कार्यालय में आरसीपी सिंह को लेकर लगाए गए पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को गायब कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ दोनों नेताओं की नजदीकी लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले ही दोनों ने साथ साथ पार्टी को मजबूत करने की बात कही थी, वहीं रविवार को उपेंद्र कुशवाहा खुद ललन सिंह से मिलने के लिए उनके आवास गए थे। माना जा रहा है कि जदयू में दोनों नेता एक नए सियासत की कहानी लिखने की तैयारी में जुट गए हैं। 

दोराहे पर खड़े हैं नीतीश कुमार

ललन सिंह और आरसीपी के बीच मचे अंदरुनी जंग के कारण सबसे ज्यादा चिंता सीएम नीतीश कुमार को उठानी पड़ सकती है। उनके लिए दोनों उतने ही प्रिय हैं। ऐसे में फिलहाल सीएम के लिए यह करना मुश्कि है कि वह दोनों नेताओं में किसका समर्थन करें

16 अगस्त को पटना आ रहे हैं आरसीपी

बता दें कि आरसीपी सिंह आगामी 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना दौरा होगा।  लेकिन इस दौरे से पहले ही उन्होंने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं उसके बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद एक बार फिर से उभर कर सामने आ गया है। वहीं उनके समर्थक इस कोशिश में जुटे हैं कि उनके स्वागत को इतना भव्य बनाया जाए कि ललन सिंह का कार्यक्रम फीका पड़ जाए। 

REPORTED BY - RANJAN SINGH

Suggested News