बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी ने सिंगर हंसराज हंस को बनाया उम्मीदवार, उदित राज का काटा टिकट

बीजेपी ने सिंगर हंसराज हंस को बनाया उम्मीदवार, उदित राज का काटा टिकट

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बीजेपी ने दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट कर सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सिंगर हंसराज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हंसराज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था. 

बता दें कि अपने टिकट कट जाने से नाराज उदित राज नाराज हो गए हैं. उदित राज ने पहले ही कहा था कि यदि पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। पर बीजेपी ने उदित राज की इस धमकी को दरकिनार करते हुए मंगलवार को हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब देखना है कि उदित राज क्या करते हैं. 

बता दें कि सिंगर हंसराज हंस ने राजनीति की शुरुआत 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी. उस दौरान वे जालंधर सीट से चुनाव भी लडे थे पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद हंसराज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया था और उसके कुछ ही महीने बाद 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था. 

Suggested News