BEGUSARAI : बेगूसराय के सदर अस्पताल में पिछले चार दिन से पड़े अज्ञात शव की आखिरकार पहचान कर ली गई है। शव की पहचान बेगूसराय में लापता लकड़ी कारोबारी लखविंदर पासवान के रूप में की है। आज परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर इसकी पुष्टि की। वहीं लकड़ी कारोबारी की हत्या की बात कही जा रही है। आज मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद गिरिराज सिंह ने पुलिस के काम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले शव मिला था। लेकिन अब तक पुलिस ने उसकी पहचान कराने की कोशिश नहीं की और गुपचुप तरीके से उसका पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में साजिश कर समुदाय विशेष के लोग लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कहीं लड़की को उठा ले जा रहे हैं और अब लड़के की भी हत्या की जा रही है। इस मामले में एसपी से बात कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग गिरिराज सिंह ने की है।
होली के एक दिन पहले से था लापता
बता दें कि होली के एक दिन पहले से ही लखविंदर लापता था। जिसको लेकर उसकी बारामदगी को लेकर परिजनों ने तेघड़ा थाना पर हंगामा भी किया था परिजनों ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अपहरण की प्राथमिक की भी दर्ज कराई थी। लेकिन, इसके बाद भी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराना जरुरी नहीं समझा। परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
आज शव की पहचान होने के बाद परिजनों का आरोप है कि साजिश कर मोहम्मद अफरोज मोहम्मद गुड्डू और अमित कुमार ने उसकी हत्या कर दी और चकिया थाना क्षेत्र में शव को एक्सीडेंटल के रूप में छोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि होली के दिन तीन लोग उन्हें बुलाकर ले गए थे।
REPORT - AJAY SHASTRI