सासाराम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा बीजेपी के दवाब में किया मुआवजे का ऐलान

SASARAM : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज सासाराम पहुंचे। जहाँ उन्होंने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा की सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है। राज्य में गली गली शराब बिक रही है और लोग पी भी रहे हैं। साथ ही पीकर मर भी रहे हैं।

उन्होंने कहा की सीएम नीतीश अब अविश्सनीय और संवेदनहीन बन चुके हैं। उन्होंने कहा की बीजेपी के दवाब में उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया है। लेकिन मुआवजे में शर्त लगाकर नीतीश कुमार ने अपनी नियत का परिचय दिया है। 

Nsmch
NIHER

मुख्यमंत्री को पलटनिया कहते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की उन्हें पलटते हुए देर नहीं लगती है। लालू यादव ने भी कहा था की इसके पेट में बड़ा-बड़ा दांत है। दांत ही नहीं, जहरीला दांत है। इसी दांत से लोगों को काटते हैं। विपक्ष को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा की 16 श्रृंगार करके वह बैठे रहेंगे, लेकिन किसी का उनकी आकर्षण नहीं होगा। 

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट