बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आश्चर्यजनक लेकिन सत्य : बैगन तोड़ने के लिए लगानी पड़ती है सीढ़ी

आश्चर्यजनक लेकिन सत्य :  बैगन तोड़ने के लिए लगानी पड़ती है सीढ़ी

N4N DESK : आश्चर्यजनक लेकिन सत्य है। अब वो समय भी धरती पर आ गया जब बैंगन तोड़ने के लिए सीढ़ी की जरूरत पड़ने लगी है। बैंगन का एक पौधा 11 फीट लंबा पेड़ बन गया है। इस पेड़ से बिना सीढ़ी के बैंगन तोड़ना मुमकिन नहीं है।

हैरतअंगेज बैंगन का पेड़

बैंगन का यह हैरतअंगेज पेड़ है उत्तराखंड के राजू अरोरा के सब्जी बगान में। राजू अरोरा उत्तराखंड के रूद्रपुर में रहते हैं और बिजली के सामान की दुकान चलाते हैं। वे रूद्रपुर के पांच मंदिर के पास जफराबाद गांव में रहते हैं। वे अपने घर के कैंपस में सब्जी भी उगाते हैं। उन्होंने तीन साल पहले बैंगन के तीन पौधे लगाये थे। अब ये पौधे बढ़ते बढ़ते 11 फीट लंबे हो गये हैं। इन पौधों में बारहो महीने बैंगन फलते हैं। बैंगन तोड़ने के लिए अब राजू अरोरा को सीढ़ी बनानी पड़ी है। वे सीढ़ी पर चढ़ कर बैंगन तोड़ते हैं।  बैंगन इतना अधिक फलता है कि उन्हें पड़ोसियों को बांटने पर भी बच जाता है। इस आश्चर्यजनक बैंगन पेड़ को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं। जो भी इस बैंगन के पेड़ को देखता है वह हैरान हो कर देखता रह जाता है। कृषि विभाग इस बात की जांच में जुट गया है कि बैंगन का पौध पेड़ कैसे बन गया।

Suggested News