बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेलगाम अपराधियों ने घर के बाहर टहल रहे मुखिया के भतीजे का हथियार के बल पर किया अपहरण, पुलिस ने चंद घंटों में मामले का खोल दिया भेद

बेलगाम अपराधियों ने घर के बाहर टहल रहे मुखिया के भतीजे का हथियार के बल पर किया अपहरण, पुलिस ने चंद घंटों में मामले का खोल दिया भेद

VAISHALI: वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुखिया के भतीजा का कार सवार बदमाशों ने जबरदस्ती अपहरण कर लिया। युवक के अपहरण की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण महुआ-ताजपुर मार्ग के बाजीतपुर बैंक ऑफ इंडिया के पास सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम एवं घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज डेढ़ घंटे के भीतर अपहृत युवक को बरठीहा गांव से घायल अवस्था में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद लोग सड़क से हटे। इस मामले में अपहृत युवक के आवेदन के आधार पर नए कानून बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर कर्तार गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी रमण लाल साह के पुत्र हर्ष आर्यन अपने साथियों के साथ घर के पास ही सड़‌क पर टहल रहा था। इसी दौरान मातपुर के तरफ से आए कार सवार चार बदमाशों ने जबरदस्ती हर्ष आर्यन को खींच कर कार में बैठा लिया तथा बरडीहा के तरफ लेकर चले गए। घटना के बाद साथ में टहल रहे युवकों ने शोर मचाना शुरु कर दिया, शोर सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए तथा महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अपहृत युवक के चाचा राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुखिया पति मोजेतात साह ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक जानकारी लेने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरु कर दी। बताया गया कि पुलिस ने डेढ़ घंटे के भीतर युवक को बरडीहा गांव से घायल अवस्था में बरामद कर लिया है। पुलिस बरामद युवक को परिजनों को सौंपने के बाद लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर तथा लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद सड़क जाम हटाया।

इस मामले में अपहृत युवक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बरडीहा गांव निवासी स्व रामकिशुन राय के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ पोल्टी, रामचंद्र राय के पुत्र पप्पू कुमार, कुशल कुमार तथा अन्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि उक्त आरोपितों ने उसे कार से बरडीहा चंवर में ले जाकर हत्या करने के नियत से पिस्टल के बट से मारपीट की तथा चाकू से गले पर हमला कर हत्या करने का प्रयास कर ही रहा था कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपित छोड़ कर मौके से फरार हो गए। युवक के गले पर जख्म का निशान देख युवक का पातेपुर पीएचसी में इलाज कराने के बाद पुलिस उसे लेकर घर पहुंचाया।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks