बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP CRIME NEWS: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 बाइक और हथियार सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार

UP CRIME NEWS: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 बाइक और हथियार सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार

KUSHINAGAR: आज के वक्त में लगभग हर घर में एक दो-पहिया वाहन तो होता ही है। जितनी संख्या में गाड़ियां बढ़ रही हैं, वाहन चोर गिरोह उतना ही सक्रिय है। आजकल लोग सड़क पर यहां-वहां गाड़ी खड़ी कर सामान लेने चले जाते है, और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। सामान लेते वक्त लोगों का ध्यान गाड़ी से हट जाता है, और भीड़भाड़ वाले इलाकों से गाड़ी कब पार हो जाती है, पता नहीं चलता।

इसी कड़ी में बाइक चोर गिरोह पर लगाम लगाते हुए कुशीनगर जनपद के तरया सुजान थाने की पुलिस ने क्षेत्र के डुमरिया हनुमान मन्दिर के पास से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली तो एक शख्स के पास से 315 बोर का एक कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने इनके पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में इनकी पहचान छोटू सिंह, पुत्र सुरेन्द्र सिंह, ग्राम जलालपुर, थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, सोनू ओझा, पुत्र नागेन्द्र ओझा, ग्राम अमवां, थाना कुचायकोट जनपद गोपालंग बिहार और राजन कुमार, पुत्र आनन्द प्रसाद, ग्राम डूमरिया, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई।

इनका मुख्य काम अलग-अलग जगह से बाइक चोरी कर इसे बेचना था। इसी बीच पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद बाइक में से दो कुशीनगर और एक बिहार के नम्बर की है। पहली बाइक पल्सर है, जिसका रजि0नं0 UP57JH5306 चेचिसं नं0 MB2A11CY5HRA09595 है। दूसरी बाइक काले रंग की हीरो सुपर स्पेलंडर है, जिसका रजि0 UP57 AS7504 व चे0नं0 MBLJARI63K9A02545 है। तीसरी बाइक बजाज डिस्कवर है, जिसका रजि0 नं0 BR05 R 4462 व चेचिस नं0 MD2DSPAZZTPF5XXXX है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 41,411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 व धारा 3/25 आर्मस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Suggested News