VAISHALI: बिहार पुलिस आमजनों की खोया या चोरी हुआ मोबाइल लगातार ढूंढ कर वापस कर रही है। पुलिस ऑपरेशन मुस्कान की तहत कर जिले में कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वैशाली पुलिस ने भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत 60 मोबाइल धारकों को उनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस किया।
मालूम हो कि, वैशाली पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन मुस्कान के तहत 60 से अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। जिसके तहत पुलिस ने 60 से अधिक मोबाइल धारकों को उनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस किया। जिसे पाकर धारकों के चेहरे पर खुशी छा गई।
इस बाबत में वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि वैसे लोगों का आज मोबाइल वापस दिया गया है जिन्होंने थाना में मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज कराया है।
दरअसल, वैशाली जिला के विभिन्ना थाना में पिछले कुछ माह के दौरान मोबाइल की गुमसुदगी का मामला दर्ज किया गया था। जिसे ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 60 मोबाइल को वैशाली पुलिस ने ट्रेस कर बरामद किया। जिसे आज मोबाइल धारक को वापस दिया गया है।