बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी पटना में एक बार फिर चलेगा वाहन जांच अभियान, इस दिन से होगी शुरुआत

राजधानी पटना में एक बार फिर चलेगा वाहन जांच अभियान, इस दिन से होगी शुरुआत

PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर से वाहन जांच अभियान शुरु किया जाएगा। पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक बड़े स्तर पर वाहन जांच अभियान शुरु किया जाएगा। उसके पहले 15 से लेकर 21 सितंबर तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पटना के चौक-चौराहों, स्कूल-कॉलेज में छात्रों और वाहन चालकों को नए ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। उसके बाद 22 सितंबर से वाहन जांच का मेगा अभियान शुरू होगा।

बता दें कि पटना कमिश्नर ने 6 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक वाहन जांच का अभियान चलाया था हालांकि इस अभियान में कई जगहों पर बवाल भी देखने को मिला। 

बवाल और लोगों के विरोध के बाद सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि पहले लोगों को ट्रैफिक कानून के बारे में जागरूक किया जाएगा। हालांकि अभियान को रोका नहीं गया है, बल्कि अब दूसरे चरण का वाहन जांच अभियान 22 सितंबर से शुरू होगा।

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News