बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विजय दिवस आज, बाबू वीर कुंवर सिंह को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर पर ही कर रहे नमन

विजय दिवस आज, बाबू वीर कुंवर सिंह को  बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर पर ही कर रहे नमन

Patna : आज बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती है। उनकी जयंती को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है।  कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है ऐसे में बीजेपी की ओर से बाबू वीर कुंवर सिंह को घर से ही नमन किया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर दी है। 

अरविंद सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह की विजय दिवस को भारतीय जनता पार्टी के सारे कार्यकर्ता सोशल मीडिया और अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी को पालन करते हुए मन से मना रहे हैं

उन्होंने कहा कि बाबू साहब का जीवन चरित्र इस तरह का है.. जो सदा राष्ट्र सेवा में अपने जीवन को अर्पण कर दिए

"पाकल मोछिया पर आइल जवानी कुंवर के"     

बिहारी अश्मिता एवं स्वाभिमान के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह 

80 साल के नौजबान,महान शासक, 1857 स्वन्त्रता संग्राम के महा नायक बाबु वीर कुंवर सिंह की विजय दिवस पर अन्तः ह्रदय से नमन।

अरविंद सिंह ने कहा है कि महान शासक राजा भोज के बंसज बाबु कुँवर के वीरता के कायल अंग्रेज इतिहासकार होम्स में लिखा है कि अगर कुवर सिंह 80 साल के न होते तो शायद भारत 1857 में ही स्वतंत्र हो चूका होता।ऐसे वीर को पैदा करने बाली भोजपुर (जगदीशपुर) (बिहार) की वीरांगना धरती को कोटि कोटि नमन।

Suggested News