राजगीर में सड़क निर्माण में लगे एजेंसी के कार्यालय में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

राजगीर में सड़क निर्माण में लगे एजेंसी के कार्यालय में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

NALANDA : पावापुरी ओपी स्थित एनएच 20 के निर्माण में लगे एजेंसी के कार्यालय में तौर पर और हंगामा का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बदमाशों ने लाठी डंडा लेकर कार्यालय  परिसर में तोड़फोड़ करते हुए कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है । 

वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में सा नाम जीत और 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है ।

दरअसल गुरुवार को निर्माण कंपनी में कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई थी । मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजन कार्यालय पहुंचकर बांस लाठी लेकर पहुंच गए और कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करने लगे । 

हंगामा की सूचना पर पहुंचे राजगीर डीएसपी ने आक्रोशित को शांत कराया । उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ और मारपीट मामला में एफआईआर दर्ज की गई है । आरोपितों की गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Find Us on Facebook

Trending News