एसडीएम के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई, 84 लाख रुपये से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप

KAIMUR : आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के मामला दर्ज करते हुए उनके तीन अलग- अलग ठिकानों पर छापेमारी की कारवाई गुरुवार को शुरू हुई. सत्येंद्र प्रसाद के विरुद्ध 84 लाख, 25 हजार रुपये से अधिक रुपये की अवैध स्रोतों से की गयी कमाई का आरोप विशेष निगरानी इकाई ने लगाया है.
इन्हीं आरोपों के तहत गुरुवार को उनके पटना, भभुआ और बेतिया के विभिन्न ठिकानों पर विशेष निगरानी की टीम ने एक साथ छापेमारी की कारवाई को प्रारंभ किया. उनके खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 84 लाख से अधिक चल- अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
फिलहाल उनके विरुद्ध दर्ज मामले के आधार पर निगरानी की कार्रवाई जारी है