बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँचा पटनासिटी, किसी को बैंक लोन तो किसी को उज्ज्वला योजना का मिल रहा लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँचा पटनासिटी, किसी को बैंक लोन तो किसी को उज्ज्वला योजना का मिल रहा लाभ

PATNACITY : केंद्र सरकार द्वारा देश भर में चलाए जा रहे जन उपयोगी व केंद्रीय योजनाओं के बारे में  जानकारी देने के लिए भारत संकल्प यात्रा पूरे देश भर में निकाली जा रही है। इस संकल्प यात्रा के द्वारा लोगो के बीच जानकारी दी जा रही है कि लोग किस तरह से आत्मनिर्भर बनें और केंद्र के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ कैसे उठाये।

विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने का प्रयोजन यह है कि केंद्र के द्वारा जो लाभ दिया जा रहा है उससे लोग कितना लाभान्वित हो रहे हैं। यही जानने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा विकसित संकल्प यात्रा निकालने का काम किया है। यह संकल्प यात्रा पूरे पटना के 60 जगहों पर कैम्प लगाकर की जा रही है। यह कैम्प आज वार्ड नम्बर 62 और वार्ड नम्बर 70 में आयोजित की गई।

 जिसमे पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव पार्षद तारा देवी,पार्षद प्रतिनिधि उमेश मेहता,वार्ड नम्बर 70 के निगम पार्षद विनोद कुमार मौजूद रहे। इस कैम्प में लाभुकों को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को गैस सिलेंडर हाथों हाथ दिया गया। वही दर्जनों की संख्या में लोगो को बैंक लोन भी मुहैया कराया गया।

Suggested News