बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा विश्वविद्यालय से ज्यादा बड़ा और बेहतर था विक्रमशिला विश्वविद्यालय, भाजपा सांसद ने कहा- इसके इतिहास को सामने लाने की जरूरत

नालंदा विश्वविद्यालय से ज्यादा बड़ा और बेहतर था विक्रमशिला विश्वविद्यालय, भाजपा सांसद ने कहा- इसके इतिहास को सामने लाने की जरूरत

BHAGALPUR : भागलपुर के भवानीपुर निवासी व झारखंड के गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने फिर एकबार लोकसभा में विक्रमशिला विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाया. भाजपा सांसद ने कहा कि मेरा गांव विक्रमशिला है. मैनें यहां अपने साथी राजीव प्रताप रूडी को भी कहा कि आप विक्रमशिला गए हैं. आप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बारे में बोलिए.

गोड्डा सांसद ने कहा कि सभी नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में कहते हैं कि ये बहुत बड़ा विश्वविद्यालय है. मेरी नालंदा यूनिवर्सिटी से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन मेरा यह कहना है कि नालंदा  विश्वविद्यालय से बड़ा मेरे गांव का विक्रमशिला विश्वविद्यालय था. वहां जो आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का बोर्ड लगा है. वो यह कहता है कि छठी और सातवीं शताब्दी में नालंदा विश्वविद्यालय का कोर्स विक्रमशिला विश्वविद्यालय गाइड करता था. वो ऑरिजनल यूनिवर्सिटी थी. विक्रमशिला विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे बड़ा विश्वविद्यालय था. 

सांसद ने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पैकेज में 2015 में 400 करोड़ रुपए दिए. लेकिन बिहार सरकार ने आजतक पिछले 9 साल से वहां जमीन नहीं दिया. मेरा आग्रह है कि बिहार सरकार के उपर दबाव बने.

 दुनिया को विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बारे में बताइए कि जब 1189 में विक्रमशिला विश्वविद्यालय को बख्तियार खिलजी जला रहा था तो उसी साल ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी बन रहा था. हमारी सभ्यता संस्कृति और विचार इतने बड़े थे कि पश्चिम देश हमारा मुकाबला नहीं कर सकते. इसलिए विक्रमशिला विश्वविद्यालय फिर से बने

Suggested News