छपरा में एटीएम में चोरी करते शातिर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

CHAPRA : जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में हिटाची के एटीएम में पैसा चोरी करते हुए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि उक्त व्यक्ति के अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे।
रविवार की संध्या पकड़ाये व्यक्ति तरैया के पिपरा निवासी सत्येन्द्र कुमार राम अन्य दो लोगों के साथ उक्त एटीएम में पहुंचा और निकासी के स्थान पर सनमाईका से पैसा की निकासी को अवरुद्ध करके बाहर खड़ा हो गया।
इस दौरान मिर्जापुर के एक युवक उक्त एटीएम से पैसा निकालने आया था और जब चोर पैसा निकालने के लिए अंदर गया था कि रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके बाद चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। परंतु उसने कोई जानकारी नही दिया। वहीं अन्य दो सहयोगी मौका का फायदा उठाकर फरार हो गये।
बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया और उसके मोटरसाइकिल स्पेलेंडर प्लस की जांच किया तो दवा के पुर्जा के साथ एटीएम के निकाशी द्वार को अवरुद्ध करने वाला दो अन्य सनमाईका जप्त किया गया। जिसके बाद पुलिस चोर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट